ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Ram Mandir : 57 साल पहले ही बन चुका था अद्भुत संयोग, एक डाक टिकट से हो गया था 2024 में राम मंदिर बनने का एलान

राम मंदिर की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। 22 जनवरी को पूरी दुनिया उस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगी, जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे ठीक पहले भगवान श्री राम के ससुराल नेपाल से करीब 57 साल पुराना एक ऐसा डाक टिकट वायरल हो रहा है, जो किसी अद्भुत संयोग से कम नहीं है। साल 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट को भगवान राम और माता सीता को समर्पित किया गया था, जिसमें संयोगवश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साल लिखा हुआ है। 15 पैसे के इस डाक टिकट पर रामनवमी 2024 लिखा हुआ है।

नेपाल में 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट में भगवान श्री राम धनुष-बाण के साथ देखे जा सकते हैं। उनके आगे माता-सीता भी है। 15 पैसे के इस नेपाल पोस्टेज के ’रामनवमी 2024’ लिखा हुआ है। इस डाक टिकट को रामनवमी के मौके पर 18 अप्रैल 1967 को लांच किया गया था।

दरअसल, इस वायरल नेपाली डाक टिकट पर जो रामनवमी 2024 में लिखा है, वह अंग्रेजी कैलेंडर में नहीं बल्कि विक्रम संवत में लिखा है। विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है। इस तरह से साल 1967 में जारी हुए डाक टिकट पर 57 साल आगे का साल 2024 लिखा हुआ है। इसलिए यह अद्भुत है ऐसा कहा जा सकता है कि इतने साल पहले जारी हुए इस टिकट पर पहले से ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख लिख दी गई थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती