शेखपुरा न्यूज़

Science fair competition : जिलास्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में अरियरी ब्लॉक के बच्चों ने मारी बाजी, सभी 6 प्रखंडों के प्रतिभागियों ने लिया भाग

शेखपुरा। जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच जिलास्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मेला में अरियरी प्रखंड के स्कूली बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सदर प्रखंड शेखपुरा दूसरे स्थान पर रहा। बच्चों के सीखने की क्षमता पर आधारित यह विज्ञान मेला में जिले के सभी 6 प्रखंड के चयनित बच्चों ने भाग लिया।

Science fair competition : जिलास्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में अरियरी ब्लॉक के बच्चों ने मारी बाजी, सभी 6 प्रखंडों के प्रतिभागियों ने लिया भाग
फोटो -5 सफल प्रतिभागी गण

जिला स्तर पर चयनित बच्चों को अब राज्य स्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि मेले का उद्घाटन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ सुशांत सौरभ ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में व्याख्याता नितिन कुमार रीना कुमारी और तौकीर अहमद शामिल किए गए थे। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी संस्थान की व्याख्याता समीर कुमार ने संभाल रखा था।

समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विषय पर था आधारित

इस प्रतियोगिता में सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। संस्थान के प्राचार्य ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारिक विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त कर अपने आप को गौरवित महसूस किया ।उन्होंने आशा जताई कि राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर भी वे सभी अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती