शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक ग्राहकों का रूपयों से भरे थैले छिनतई करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

शेखपुरा। मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक ग्राहकों से छिनतई करने वाले 2 शातिर बदमाशों को शहर के कचहरी रोड से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार दोनो बदमाश लगभग 20 वर्ष आयु के बताए गए है। गिरफ्तार बदमाशों में अशोक मल्लिक का पुत्र साहिल कुमार तथा जितेंद्र डोम का पुत्र सावन कुमार बताया गया है।

Sheikhpura news: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक ग्राहकों का रूपयों से भरे थैले छिनतई करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
छिनतई करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

छापामारी का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने की।छापामार दल में नगर थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर रिंकू रंजन कुमार तथा अमित कुमार भी शामिल थे। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शहर वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव के निवासी सच्चिदानंद सिंह रूपयों की निकासी कर घर जाने हेतु सड़क पर एक ई -रिक्शा पर बैठ रहे थे। उसी दौरान गिरफ्तार दोनो युवक ई -रिक्शा के पास पहुंचकर उनके रुपए से भरे थैले को छीनकर भाग निकला।

थैले में पीड़ित का 15 हजार रुपए रखा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित बैंक ग्राहक द्वारा स्थानीय थाना में घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो बदमाशों की पहचान कर ली गई। साथ ही उन्हें धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो बदमाशों के विरुद्ध चोरी और छिनतई से संबंधित 2 कांड पूर्व से दर्ज है। गिरफ्तार दोनो बदमाशों को पुलिस पूछताछ के बाद एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर शेखपुरा जेल भेज दी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती