शेखपुरा…उत्पाद विभाग की एक टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर दस लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाडा पर गांव में छापामारी कर चौथी चौहान के पुत्र अजय चौहान को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा ओपी के बेलदरिया गांव में छापामारी कर जगदीश बिंद के पुत्र हरि बिंद को भी पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के यहां से बरामद शराब को जब्त कर एक प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया।
