शेखपुरा…अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी 14 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को स्थानीय सीपीआई कार्यालय में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक शिवबालक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, किसान महासभा के नेता कमलेश कुमार मानव, माले नेता कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, आनंदी सिंह, शिव शंकर सिंह, धर्मराज कुमार, राजद नेत्री धनवंती देवी, पिंकी कुमारी, आदि नेता व कार्यकर्ता भाग लिया।
बैठक में सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड कृष्णनंदन यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक में किसान विरोधी तीनों काला कानून वापसी की मांग को लेकर आगामी 14 दिसंबर को शेखपुरा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।साथ ही साथ जिले के तमाम किसानों मजदूरों छात्र नौजवानों से धरना में अधिक से अधिक संख्या में जुट कर धरना को सफल बनाने की अपील की गई।
