शेखपुरा न्यूज़

Shekhpura Electricity Camp : किसान कृषि विद्युत कनेक्शन हेतु लगेगा कैंप

शेखपुरा। कार्यपालक अभियंता ,विद्युत कार्य प्रमंडल द्वारा बताया गया की मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-02 के अंतर्गत राज्य सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना में निःशुल्क कृषि विद्युत संबंध प्रदान किया जाना है। जिसके लिए जिलें के इच्छुक किसान कृषि विद्युत संबंध लेने हेतु प्रखंड स्तर पर आयोजित कैंप में अपना आवेदन दे सकतें है।

Shekhpura Electricity Camp
किसान कृषि विद्युत कनेक्शन हेतु लगेगा कैंप

प्राप्त आवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संयंत्र योजना-02 के अंतर्गत बोरिंग तक कृषि विद्युतीय संरचना तैयार कर विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। इस योजना हेतु 20 फरवरी तक सभी प्रखंडों के मुख्यालय में कैंप का आयोजन किया जाना है।

अतः जिले के इच्छुक किसान प्रखंड स्तर पर लगने वाले कैंप में उपस्थित होकर अपना-अपना आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।आयोजित कैंप पर सहयोग हेतु निम्न पदाधिकारी/कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है :-

शेखपुरा में अमित कुमार कनीय विद्युत अभियंता मो॰-7763814499, बरबीघा में रवि रंजन कुमार कनीय विद्युत अभियंता मो॰-7763814495, अरियरी एवं चेवाड़ा में धर्मवीर कुमार कनीय विद्युत अभियंता मो॰-7763814498, शेखोपुरसराय में मो॰ नेसार अहमद कनीय विद्युत अभियंता मो॰- 7632985367 एवं घाटकुसुम्भा में सुनील कुमार कनीय विद्युत अभियंता मो॰-7632996801 है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती