शेखपुरा न्यूज़

ऑटो पर लदा विदेशी शराब और बाइक के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

शेखपुरा।आगामी लोकसभा चुनाव और होली त्यौहार को लेकर किए जा रहे हैं शराब तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें नालंदा जिला के शराब तस्कर भी शामिल हैं ।

इन लोगों के पास से विभिन्न विदेशी ब्रांड के 44.625 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ऑटो और एक पल्सर बाइक भी बरामद किया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान शराब और हथियार के साथ-साथ न्यायालय से फरार वारंटी के गिरफ्तारी में पुलिस की सक्रियता के बावजूद शराब तस्कर अपने काली करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं ।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ऑटो पर लादकर शराब की एक बड़ी खेत लाई जा रही है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा और चकदीवान से प्रकाश चौधरी के दो पुत्र नीतीश कुमार और विकास कुमार और राम बदर यादव के पुत्र रनवीर कुमार को गिरफ्तार किया । पुलिस ने नालंदा जिला के सिलाव थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव के उमेश यादव के पुत्र वीरान कुमार और कामदारगंज के मिश्री यादव के पुत्र गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इस संबंध में नगर थाना में इन सभी के खिलाफ बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए 41 और 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया है। पुलिस इन सभी को जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में शराब लाने के स्रोत के बारे में अनुसंधान करने में जुट गई है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती