शेखपुरा न्यूज़

लोक अदालत की सफलता को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना

शेखपुरा। इस साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया ।जिला न्यायालय परिसर से जिला जज पवन कुमार पांडे ने प्रचार रथ वाहन को रवाना किया ।इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीतेश कुमार के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता न्यायालयकर्मी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सीतेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 9 मार्च को जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर अभी तक लगभग 14000 लोगों को नोटिस भेजी जा चुकी है। प्राधिकार द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारा के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के साथ मिला कर आठ पीठ का गठन किया गया है।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए यह प्रचार वाहन दो दिनों तक जिले के सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को लोक अदालत में शामिल होने और इसमें आपसी समझौते के आधार पर सुलझाये जाने वाले मामलों के बारे में जानकारी देगा ।राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित दीवानी और फौजदारी सुलहनीय मामलों के साथ-साथ बिजली बिल टेलीफोन बिल सर्टिफिकेट केस बैंक ऋण आदि मामले निपटाए जाएंगे। इसके अलावा प्राधिकार के सचिव द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष और महासचिव सहित अन्य अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचने की अपील की।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती