शेखपुरा न्यूज़

महाशिवरात्रि के मद्देनजर एसपी के नेतृत्व में शहर में बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

शेखपुरा। महाशिवरात्रि और आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आम लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से गुरुवार की संध्या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और जिला पुलिस के बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया । नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा स्थित बस पड़ाव से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई ।फ्लैग मार्च में एसपी बलराम कुमार चौधरी ,एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा, सीआरपीएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि पुलिस द्वारा गिरिहिंडा से बुधौली बाजार होते हुए नगर क्षेत्र के बिचली गली में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस का यह काफिला कटरा चौक पहुंचा। उसके बाद चांदनी चौक तक फ्लैग मार्च करने के बाद पुन यह पटेल चौक होते हुए नगर थाना में समाप्त हुआ। पुलिस के इस कवायत को नगर वासियों ने कौतूहल के साथ देखा। इस मौके पर एसपी और एसडीपीओ ने लोगों को इस फ्लैग मार्च के उद्देश्य की जानकारी दी ।

उन्होंने रास्ते में खड़े लोगों से उनका हाल-चाल पूछा तथा आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में किसी प्रकार के भय प्रलोभन या अन्य कठिनाई के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल या फ्लैग मार्च शुक्रवार को आयोजित महाशिवरात्रि के शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस की भूमिका को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया। लोगों से अमन चैन के साथ महाशिवरात्रि के आयोजन की अपील की गई।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती