शेखपुरा न्यूज़

Dm J Priyadarshini: स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने ड्रेस कोड का पालन करने का दिया निर्देश, ड्यूटी में समय उपस्थित रहने की दी हिदायत

शेखपुरा। गुरुवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत सदर अस्पताल शेखपुरा एवं रेफरल अस्पताल बरबीघा को चयनित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये सभी को बधाई दी गई।

Dm J Priyadarshini: स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने ड्रेस कोड का पालन करने का दिया निर्देश, ड्यूटी में समय उपस्थित रहने की दी हिदायत
बैठक करती डीएम जे प्रियदर्शनी
Advertisement

बैठक में उनके द्वारा ए॰एन॰सी॰ पंजीकरण, पब्लिक संस्थानों में संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्सियम की गोली की उपलब्धता, पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन आदि की स्थिति के बारे में सभी संबंधित प्रभारी से जायजा लिया गया।बैठक में उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं आई॰सी॰डी॰एस॰ कार्यालय के बीच आपसी समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।जिलें के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मियों को ससमय उपस्थित रहने, ड्रेस कोड का पालन करने के अतिरिक्त अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा एवं अस्पताल परिसर में रोशनी की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया गया।

सिविल सर्जन शेखपुरा को पोषण पुनर्वास केंद्र के बेहतर संचालन हेतु व्यक्तिगत रूप से केंद्र के संचालन पर ध्यान देने हेतु निदेशित किया गया है। उनके द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रभारी को जिलें के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालय के संबंध में कार्य योजना बनाकर क्षेत्रीय भ्रमण कर नियमित प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराने कोकहा गया है। बरबीघा रेफरल अस्पताल में उच्च जोखिम गर्भावस्था के संभावित खतरें से बचाव हेतु वैसे महिलाएं को स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सक परामर्श उपलब्ध कराने के लिए अलग से हेल्पलाईन डेस्क व्यवस्था की तारीफ करते हुये सभी प्रखंड चिकित्सा केन्द्रों पर भी इसको अनुपालन कराने को कहा गया है।

इसके अतिरिक्त टीकाकरण को बढ़ाने एवं टीवी मुक्त पंचायत के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीनिंग कर चिन्हित करके बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅं उपलब्ध सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शेखोपुरसराय प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी को नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित निर्धारित किये गये मापदंडों पर रणनीति बनाकर कार्य करने का आादेश दिया गया। बैठक में डीडीसी अरुण कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ,डीपीएम स्वास्थ्य के साथ साथ सभी चिकित्सा पदाधिकारी/पीएचसी प्रभारी तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थें।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती