शेखपुरा न्यूज़

Filariasis eradication campaign: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

घाटकुसुम्भा। प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए इस माह 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए , आईडीए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए। प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा के द्वारा किया गया । प्रशिक्षण के दौरान उक्त अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

Filariasis eradication campaign: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

इस मौके पर बीसीएम हरेकांत कुमार ने प्रशिक्षण में मौजूद सभी प्रधानाध्यापक , प्रभारी प्रधानाध्यापक को बताया कि इस बार जिले भर में 10 फरवरी से एमडीए , आइडीए अभियान की शुरुआत होगी अभियान शुरुआत के पहले दिन तीन दिनों तक प्रखंड के सभी स्कूलों में जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जाएगी। इसके बाद चौथे दिन घर-घर जाकर आम जनों को दवाई खिलाई जाएगी।

अभियान के दौरान घर-घर जाकर लोगों को एल्बेंडाजोल इवरमेक्टिन और डीइसी की दवाएं पात्र व्यक्तियों को खिलाई जाएगी । उक्त दवा गर्भवती महिलाओं जिन्हें एक सप्ताह पूर्व प्रसव हुआ है एवं गंभीर बीमारी से प्रित व्यक्ति के अलावा 2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा खिलाई जाएगी। साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा ताकि उक्त अभियान का सफलतापूर्वक समापन एवं बीमारी पर रोकथाम संभव हो सके।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती