शेखपुरा न्यूज़

Fire service week : अग्निशमन सेवा सप्ताह 14—20 अप्रैल के अवसर पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14—20 अप्रैल के अवसर पर जिला अंतर्गत अनुमंडल अग्निशमालय प्रभारी पदाधिकारी एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा मंगलवार को आग से बचाव हेतु जानकारी संस्थान जय माता दी फर्नीचर दल्लू मोड़ में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया। सुजीत गैरेज दल्लू मोड़ भोजडीह रोड में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।मां सावित्री हॉस्पिटल दल्लू चौक भोजडीह रोड शेखपुरा में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।

fire service week : अग्निशमन सेवा सप्ताह 14—20 अप्रैल के अवसर पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंशु हॉस्पिटल भोजडीह रोड शेखपुरा में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया। ओम हॉस्पिटल भोजडीह रोड शेखपुरा में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।पिंटू पोल्ट्री भोजडीह रोड शेखपुरा में मॉक ड्रिल किया गया।चंदन इंटरप्राइजेज दल्लू चौक भोजडीह रोड में स्टाप एवं स्थानीय लोगों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।संकट मोचन महावीर मंदिर जखौर के ग्रामीणों के समक्ष आग से बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया।

खुशबू पेय जल दल्लू मोड़ भोजडीह रोड शेखपुरा में बिजली शॉट सर्किट से लगने वाली आग से बचाव हेतु जानकारी दी गई। बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत बरबीघा ग्राम सुभानपुर वार्ड नम्बर 05 में ग्रामीणों एवं थ्रेसर मालिकों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।पंचायत तेउस ग्राम तेउस वार्ड नम्बर 08 में ग्रामीणों एवं थ्रेसर मालिकों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया। पंचायत जगदीशपुर ग्राम कन्हौली वार्ड नम्बर 02 ग्रामीणों एवं थ्रेसर मालिकों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गगौर ग्राम कोरमा वार्ड नम्बर 11 में ग्रामीणों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।

पंचायत मेहुस ग्राम कुरैनी वार्ड 11 शोभा जीविका दीदी के साथ बैठक एवं मॉक ड्रिल किया गया।पंचायत कटारी ग्राम कटारी वार्ड 13 में सीता जीविका दीदी के साथ बैठक एवं मॉक ड्रिल किया गया। अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत येफनी ग्राम विशनपुर वार्ड नम्बर 12 में ग्रामीणों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया। पंचायत कसार ग्राम कसार वार्ड नंबर 09 ग्रामीणों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया।पंचायत हजरतपुर ग्राम रंका वार्ड नम्बर वार्ड नम्बर 04 में ग्रामीणों के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया। जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आग से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार से जानकारी दी गई। साथ ही पम्पलेट का वितरण किया गया।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती