शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura Latest News : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

शेखपुरा। बुधवार को स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया । बाजितपुर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सम्मानित समारोह किया गया। जहां शिक्षा के प्रति और विज्ञान के प्रति पदाधिकारी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित और जागरुक किया । बताते चले कि पदाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

विज्ञान दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया ।आगे भी सम्मानित कार्यक्रम जारी रहेगा।राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा आठ एवं नवम् के छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 के अभीजित कुमार, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा के आशिष राज एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आनन्द कुमार को 800, 700 एवं 600 रू नगद, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ।

शेष दशवीं रैंक हो सात्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र प्राप्त है।कक्षा 9 से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नन्दनी कुमार, चतुर्थ स्थान मनीष कुमार, पंचम स्थान प्रतिभा मालाकार को 800, 700 एवं 600 रू नगद मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। शेष दशवीं रैंक हो सात्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र प्राप्त है।इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० जय शंकर प्रसाद केशरी के उचित मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालक प्रो० बिनय कुमार, प्रो० बासुकी नाथ मिश्रा (विभागाध्यक्ष), प्रो० सुन्दरम, प्रो० बैभव शेखर, प्रो० अजीत कुमार मिडिया प्रभारी अरविंद कुमार अभिनाश कुमार एवं संस्थान के सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारी मौजुद रहें।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती