शेखपुरा न्यूज़

Senior men’s Handball: 12वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न पटना की टीम बनी विजेता,फाइनल मुकाबले में नवादा को किया पराजित

शेखपुरा। जिले के बरबीघा शहर स्थित एसकेआर कॉलेज के मैदान में खेले गए 3 दिवसीय 12वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने नवादा को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24/20 के अंतर से पराजित कर 12वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियन शिप के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।जबकि नवादा की टीम को उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

Senior men's Handball: 12वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न पटना की टीम बनी विजेता,फाइनल मुकाबले में नवादा को किया पराजित
मेजबान शेखपुरा और बेगूसराय संयुक्त रूप में तीसरे स्थान पर रहा

मेजबान शेखपुरा और बेगूसराय संयुक्त रूप में तीसरे स्थान पर रहा

मेजबान शेखपुरा तथा बेगूसराय की टीम को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की कुल 26 टीम के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सोमवार की देर शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में पटना की टीम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, सचिव आचार्य गोपाल जी ,संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं बिहार हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा, कोषाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, कॉलेज के भूतपूर्व प्राध्यापक अमर प्रसाद सिंह इत्यादि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड नवादा टीम के खिलाड़ी सचिन कुमार को जबकि सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड पटना टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार को दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव यशपाल जी ने किया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला सचिव ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है। उन्होंने चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इस बात को लेकर बधाई दी कि वे अनुशासित होकर चैंपियनशिप को सफल बनाया।उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने का गुण भरा पड़ा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती