स्नेक फैक्ट्स

Snake Aunt : क्या आप जानते हैं किसे कहते हैं सांप की मौसी? बिना अपने पार्टनर के दे सकती है बच्चों को जन्म!

क्या आप जानते हैं कि सांप की मौसी भी होती है. हालांकि इसके पीछे कई सारे वैज्ञानिक कारण भी है. कहा जाता है कि इसे यह नाम पौराणिक कथा और मान्यताओं के अनुसार मिला है. हालांकि शेर की भी मौसी होती है इसी तरह जीवन में सांप की भी मौसी होती है। बच्चों को उनके माता-पिता काल्पनिक कहानी सुनाते हैं जो बिल्ली और शेर से जुड़ी हुई होती है जिससे पता चलता है कि बिल्ली शेर की मौसी है लेकिन क्या आपको पता है कि सांप की भी मौसी होती है।

हम बात कर रहे बभनी की. बभनी को अंग्रेजी में स्किंक (Skink) कहा जाता है. ये रेप्टलाइल प्रजाति का एक जीव है जो दिखने में सांप और छिपलकली जैसा है. हालांकि, उनसे काफी अलग है. इन्हें सांप की मौसी कहने के पीछे इनका लुक है. दिखने में यह सांप और छिपकली की तरह होती है और इसके पास पैर भी होते हैं जबकि सांप के पैर नहीं होते हैं। इस वजह से इसे चलने में काफी बेहतर महसूस होता है और इसे इसीलिए सांप की मौसी बोला जाता है। इसकी चमड़ी सांपों की तुलना में काफी चमकीली और सॉफ्ट भी होती है जो की छिपकली की नहीं होती है ।

बभनी मैदानों में या घरों में आसानी से दिखती हैं।मगर ये खतरनाक नहीं होती हैं. ये शर्मीले होते हैं, इनमें जहर नहीं होता. छिपकलियों की तुलना में इन्हें छिपकर रहना पसंद है. 2020 में जूओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इंडिया में बभनियों की प्रजाति की गिनती की. ZSI ने भारत में बभनी की 62 प्रजातियों (62 species of skinks in India) का पता लगाया. इनमें से अधिकतर तो सिर्फ भारत में मिलती हैं.

इनसे जुड़े कई सारे फैक्ट्स भी हैं कहा जाता है कि यह जीव बिना किसी न के बच्चा पैदा कर सकता है कनाडा की मैक्वायर यूनिवर्सिटी में एक शोध हुआ था जिसके अनुसार मादा बभनी शरीर में नर के शुक्रणुओं को मेटिंग के बाद स्टोर कर लेती है. इसी स्पर्म के जरिए वो सालभर से भी ज्यादा समय के बाद बिना मेटिंग के बच्चे पैदा कर सकती है. ये रिसर्च जर्नल ऑफ हेरिडिटी में छपी थी. डलहाउजी यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट ऑफ बायोलॉजी (Dalhousie University’s Department of Biology) की डॉ. जुलिया रीले (Dr. Julia Riley) ने भी एक हैरान करने वाला खुलासा किया था.

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती