शेखपुरा न्यूज़

SP Baliram Kumar Chaudhary: पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

शेखपुरा। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बैंकिग गतिविधियों के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा इसके लिए सभी बैंकों के प्रबंधक एवं सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये I

Advertisement
SP Baliram Kumar Chaudhary: पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठक

पुलिस अधीक्षक शेखपुरा द्वारा निदेश दिया गया कि सभी बैंकों ,ए॰टी॰एम॰, सीएसपी शाखाओं पर नजर रखी जाय। उनके द्वारा बैंक शाखाओं के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूर्ण रूप से लागू कर बैंकिंग गतिविधि संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया ।सभी बैक के प्रबंधकों को बैंकों में सुरक्षा नियमों की नियमित जाँच कराने का निर्देश दिया गया।

बैंकों से अधिक कैश लाने-ले-जाने की स्थिति में पहले से ही स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने का निदेश को दिया गया तथा ए॰टी॰एम॰ गाड़ी पर पर्याप्त संख्या में गार्ड की उपस्थिति के साथ ही पैसे को लाने-ले-जाने का कार्य करने का निदेश दिया गया, ताकि सही तरीके से निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि दूर-दराज के बैंक ए॰टी॰एम॰ पर भी विशेष नजर रखें। उन्होने पुलिस गश्ती दल को लगातार बैंकों, ए॰टी॰एम॰ एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने का भी निदेश दिया I इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग , जिला प्रबंधक लीड बैंक, सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती