शेखपुरा न्यूज़

कल से 9 मार्च तक बनेगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड, 22000 लोगो का कार्ड बनाने का लक्ष्य : सिविल सर्जन,प्रत्येक राशन दुकान में होगा कार्य शुरू

शेखपुरा।जिला में शनिवार से सभी राशन कार्ड धारी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा। यह कार्य प्रत्येक राशन कार्ड की दुकान पर 2 मार्च से लेकर 9 मार्च तक निर्धारित है ।इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई दिन पहले से ही माइक्रो प्लांन तैयार किया जा रहा था। इस संबंध में शुक्रवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 22000 मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाया जाना है।

जिसे लेकर माइक्रो स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।इस कार्ड को बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 कर्मियों को लगाया गया है प्रतिदिन 2454 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्ड निर्माण कार्य की निगरानी और अनुश्रवण के लिए जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी डॉक्टर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी आदि को विशेष जिम्मेवारी दी गई है। बीडीओ और सीओ को भी इस कार्य में जोड़ा गया है।

सिविल सर्जन ने सभी लोगों को इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय 7 बजे से 9 बजे तक सभी कार्ड धारी अपना अपना आधार कार्ड लेकर राशन वितरण दुकान पर पहुंचे। जिससे उनका आरोग्य कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बनाए गए कार्ड की वैधता 6 साल तक रहेगी। जिसमें परिवार के किसी भी सदस्यों को प्रत्येक साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड से वंचित लोगों के लिए मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का इसे बहुत ही सुनहरा अवसर बताया।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती