शेखपुरा न्यूज़

District Court: एडीजे विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,जमुई जिला के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया

शेखपुरा। एडीजे विकास कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। एडीजे को प्रोन्नति प्राप्त हुई है ।उन्हें पटना उच्च न्यायालय द्वारा निकटवर्ती जमुई जिला के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है ।प्रोन्नति के साथ उनके यहां से स्थानांतरण भी हो गया है ।इसे लेकर जिला विधिज्ञ संघ परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

District Court: एडीजे विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,जमुई जिला के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया
एडीजे विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह में संयुक्त सचिव चंद्रमौली प्रसाद यादव उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और मनोज कुमार मन्नू उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार और शांति कुमारी पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष शकील अहमद भारत सरकार के अधिवक्ता धनंजय कुमार सिंह विशेष लोक अभियोजक नैला बेगम अपर लोक अभियोजक शंभू शरण सिंह तस्सीमुद्दीन अधिवक्ता विक्टोरिया अवधेश कुमार झा बनारसी प्रसाद यादव राजेंद्र प्रसाद सिंहा ओम प्रकाश यादव राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर लोगों ने उनके न्यायिक कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें फूल माला से लाद दिया ।अधिवक्ताओं ने उन्हें शाल और मोमेंटो के साथ-साथ विदाई पत्र भी समर्पित किया ।इस अवसर पर विदा होने वाले न्यायाधीश विकास कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां के लोगों के दुआ से ही उन्हें प्रोन्नति प्राप्त हुई है। उन्हें यहां से विदा होने का दुख है ।लेकिन प्रोन्नति को लेकर कुछ-कुछ खुशी भी है ।

उन्होंने बताया कि एक साल 8 महीने के छोटे कार्यकाल में उन्हें यहां के अधिवक्ताओं और आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश और शराब बंदी के विशेष न्यायाधीश के रूप में किए गए कार्यों की जमकर चर्चा की ।अधिवक्ताओं ने बताया कि वह यहां से एक लंबी लकीर खींच कर जा रहे हैं ।जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में संभव नहीं दिख रही है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती