शेखपुरा न्यूज़

नेहा ने डीयू में प्रोफेसर बन बढ़ाया शेखपुरा का मान

शेखपुरा। जिला के बरबीघा नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर की निवासी नेहा कुमारी का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रतिष्ठित लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (एलएसआर) के हिन्दी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में हुआ है। नेहा फ़िलहाल डीयू के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तदर्थ शिक्षक के रूप में पढ़ा रही थी। इससे पहले मिरांडा हाउस में पढ़ाती थी।

वह अभी डीयू के हिन्दी विभाग से पीएचडी कर रही हैं। शहर के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई करने वाली नेहा ने यह उपलब्धि हासिल कर बरबीघा का मान बढ़ाया है। नेहा के पिताजी हरि सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) का कुछ माह पहले ही निधन हुआ है। नेहा ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई बरबीघा उच्च विद्यालय से की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख़ किया। डीयू के माता सुंदरी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। बीए में 70 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल करने के बाद नेहा ने शिक्षा जगत में ही क़रियर बनाने का मन बना लिया।

फिर डीयू के नॉर्थ कैंपस से हिन्दी विषय में परास्नातक की पढ़ाई की। फिर वर्ष 2020 में नेट जेआरएफ़ की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी वर्ष डीयू में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पास की। नेहा फ़िलहाल डीयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी तीसरे वर्ष की शोधार्थी है। नेहा बताती है कि घर का माहौल पढ़ाई का होने के कारण शुरू से उसकी रुचि एकेडमिक में करियर बनाने की रही। वह कहती है, लगातार मेहनत और लगन से जुटे रहने से शर्तिया सफलता मिलती है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती