जनता के दरबार में 131 आवेदन प्राप्त, शहरी क्षेत्र के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्र से भी पहुंच रहे हैं जनता के दरबार में लोग
जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी’’ कार्यक्रम अंतर्गत समाहरणालय, शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी आम जनता के द्वारा अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी शेखपुरा को अवगत कराया गया। जनता के दरबार में कुल 131 आवेदन प्राप्त हुये।

जिला पदाधिकारी शेखपुरा के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रिरा आवास योजना, भूमि अतिक्रमण, दाखिल खारिज, बिजली बिल संबंधित मामले, वृद्धा पंेशन, राशन कार्ड, पेयजल संबंधित मामलें, अपरहरण का मामला, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के संबंध में, गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्रीकरण का मामला, जी॰पी॰एफ॰ से संबंधित मामला, मारपीट, बिजली तार को हटाने का मामला, जमीन को जबरदस्ती कब्जा करना, जल-जीवन-हरियाली, इत्यादि जैसी अनेकों समस्याएॅ परिवादियों द्वारा रखी गई। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा स्वयं जनता के पास जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना गया एवं ज्यादतर मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया गया।
जनता दरबार में समस्याओं के त्वरित निष्पादन से आम जनता प्रेरित होकर बढ़-चढ़कर अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी शेखपुरा के समक्ष प्रस्तुत कर रहें है एवं उसके त्वरित निष्पादन से खुशी का भी इजहार कर रहें है। जनता दरबार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी यथा – उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पी॰जी॰आर॰ओ॰) शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहत्र्ता शेखपुरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा, के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
source:sheikhpura mail