Nirpur Village Sheikhpura: उत्पाद टीम पर हमला,रोड़ेबाजी और गोलीबारी में सैप जवान सहित 3 पुलिसकर्मी घायल, गिरफ्तार तस्कर को छुड़ाया

शेखपुरा। बीती देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु सदर प्रखंड के नीरपुर गांव पहुंची उत्पाद टीम के ऊपर रोड़ेबाजी और गोलीबारी कर अपराधियों ने एक सैप जवान सहित 3 पुलिसकर्मियों को बुरी तरह घायल कर दिया । साथ ही छापामार दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर को बलपूर्वक छुड़ा लिया।

उत्पाद टीम पर हमला,रोड़ेबाजी और गोलीबारी में सैप जवान सहित 3 पुलिसकर्मी घायल, गिरफ्तार तस्कर को छुड़ाया
सैप जवान सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

घायल पुलिसकर्मियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में कराया भर्ती

घायल तीनों पुलिस जवानों को आनन – फानन में खून से लथपथ अवस्था में रातों रात सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायलों में उत्पाद थाना शेखपुरा में तैनात सैप जवान 56 वर्षीय रामनरेश यादव , 30 वर्षीय होमगार्ड के जवान अजीत कुमार यादव तथा होमगार्ड के ही 35 वर्षीय जवान खानो यादव का इलाज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घायल पुलिस जवानों में अजीत कुमार यादव की हालत गंभीर बताई गई है।

एक पिकप भान में छुपाया शराब की खेप बरामद

इस बाबत उत्पाद अध्यक्ष सुदेश्वर लाल ने बताया कि बीती रात्रि एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में शेखपुरा – चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग के बगल में अवस्थित एकसारी बीघा गांव के समीप खेत में छुपाकर रखे गए शराब की खेप से भरे एक पिकप भान को जब्त किया गया। जबकि बरामद शराब की खेप को मंगाने वाले तस्कर नीतीश कुमार पिता अमिरक यादव की गिरफ्तारी हेतु नीरपुर गांव स्थित उसके घर पर छापामारी कर उसे धर दबोचा गया।

गिरफ्तार तस्कर को पुलिस वाहन पर बैठाते ही अचानक बड़ी संख्या में बदमाश गण छापामार दल पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया और अवैध हथियारों से कई चक्र गोलियां भी दागी। इसी दौरान बदमाश गण गिरफ्तार तस्कर को बलपूर्वक छुड़ा लिया। रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना में सैप जवान सहित 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए। छापामार दल में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के साथ – साथ उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी तथा प्रीति कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।बता दें कि हाल के एक माह के अंतराल इस जिले में पुलिस छापामार दल के ऊपर शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी के क्रम में 3 बार हमला किया जा चुका है। जिसमे कई पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल घायल हो चुके हैं।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स