पटना में 5G सर्विस एक दिसंबर से, भागलपुर समेत अन्य शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार
जबसे 5G की शुरुआत इंडिया के बड़े- बड़े शहरो में किया गया हैं, तबसे टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं, की यह सुविधा भारत के बाकि तमाम शहरो में लांच की जाए, और अब पटना में इस सेवा की शुरुआत 1 दिसंबर से की जा रही हैं, जो की पटना वासियो के लिए बड़ी ख़ुशी की बात हैं, आइये जानते हैं, क्या हैं, पूरी न्यूज़.

दरअसल भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने 5G नेटवर्क को तेजी से ग्रो कर रही हैं, भारत अन्य राज्यों में यह सुविधा देने के बाद अब बारी बिहार के पटना की हैं, एयरटेल कंपनी के मुताबिक पटना में अगले 4 या 5 दिनों में 5G नेटवर्क सेवा की शुरुआत कर दी, जाएगी, नेटवर्क कनेक्टिबिटी टीम अपने कार्य के अंतिम चरण में हैं, और उनके प्रयासों के फलस्वरूप बिहार में 5G नेटवर्क सेवा देने वाली Airtel पहली टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी.
हाल ही का ट्वीट
According to a recent municipal action plan, #Shanghai will become a global benchmark city for #5G network deployment and integrated application by the end of 2025. The city will also boost 5G network coverage in central urban areas, including #Hongqiao Intl CBD. pic.twitter.com/EULX0SoZRj
— Shanghai Hongqiao International CBD (@shhqcbd) November 22, 2022
वही अगर फेवरेट टेलीकॉम कंपनी JIO की बात करे तो उनकी कंपनी दिसम्बर के लास्ट वीक तक बिहार में 5G नेटवर्क सेवा की शुरुआत कर देगी, रिलाइंस JIO द्वारा जबकि बिहार के अन्य जिलों जैसे दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में यह सेवा की शुरुआत नये साल पर किया जायेगा, आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्तूबर को नयी दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में आधिकारिक तौर पर भारत में 5जी लांच किया था.
अब जब बिहार में Airtel पहले लांच हो रहा हैं, तो, सम्भवतः यह तय हैं की 4G लांच की भाति 5G लांच के टाइम भी रिलायंस JIO के द्वारा अपने कस्टमर्स को वेलकम ऑफर्स दिए जायेंगे, इस ऑफर्स के तहत जिओ यूजर्स को अनलिमिटेड नेट दिए जायेंगे, और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जा सकते हैं, और अनलिमिटेड नेट की स्पीड 1GB/PS तक की हो सकती हैं, दूरसंचार मंत्रालय और राज्य सरकार बिहार को 5G नेटवर्क मोबाइल तकनीक से लैस करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. यह सब हो जाने के बाद इंटरनेट पे वीडियोस देखना टीवी पर वीडियोस देखने के बराबर हो जायेगा