श्री सावन कुमार जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अपने चैम्बर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई
समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 21.06.2022
आज दिनांक 21.06.2022 को श्री सावन कुमार जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अपने चैम्बर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें ए॰एन॰सी॰, शेखपुरा में पी॰एच॰सी॰ शेखपुरा एवं शेखोपुरसराय पी॰एच॰सी॰ का उपलब्धि कम रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई,(पूर परफोमेंस) वाले ए॰एन॰एम॰ के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु सिविल सर्जन शेखपुरा को निदेश दिया गया। शत्-प्रतिशत ए॰एन॰सी॰ हेतु महादलित टोला में पुनः सर्वें कर ड्यू लिस्ट बनाने एवं कैम्प मूड में सभी ए॰एन॰सी एवं प्रतिरक्षित करने हेतु निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि शत्-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतु चतुर्थ ए॰एन॰सी॰ वाले लाभार्थियों का चिन्हित कर संस्थागत प्रसव कराने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है। जिस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओ॰पी॰डी॰ का काम कम होता है एवं चिकित्सक 01 से ज्यादा है उसमें से 01 चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल में कार्य करने हेतु निदेश दिया गया है। चेवाड़ा एवं अरियरी प्रखंड में जेबीएसवाई बैकलाॅग ज्यादा रहने के कारण लेखापाल का वेतन अवरूद्ध रखते हुये कार्रवाई करने हेतु सिविल सर्जन शेखपुरा को निदेश दिया गया है।
बैठक में उपस्थित डाॅ॰ पृश्वीराज सिविल सर्जन शेखपुरा, श्याम कुमार निर्मल, डी॰पी॰एम॰ डाॅ॰ सज्जाद, डी॰आई॰ओ॰, डाॅ॰ नौशाद, उपाधीक्षक एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थें।

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।