कारे गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ किया मारपीट, महिला थाना में सौपा आवेदन
शेखपुरा प्रखंड के कारे गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई जिसको लेकर पिड़िता के द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
इस बाबत पीड़िता ने बताई की गांव के हैं राजीव बिंद धारामवीर बिंद सविता देवी कुंती देवी ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया एवं घर में रखे सोने का चैन,₹20000 नगद सहित अन्य सामान ले लिया।

जिसको लेकर महिला थाना से आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।