आमिर खान के बाद अब सलमान खान पर मंडरा रहा है संकट का बादल, उड़ चुकी है सलमान खान की रातों की नींद ये है बड़ी वजह..
वॉलीवूड इंडस्ट्री के जाने – माने एक्टर आमिर खान को आज के समय में पूरी दुनिया जानती है, इन्होंने वॉलीवूड को एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है जो की बहुत हीट हुई है, आमिर खान पिछले कुछ समय से बहुत मसीबतो का सामना कर रहे है, अभी हाल ही में आमिर खान को लेकर एक बात सामने आयी है की आमिर खान के ऊपर बहुत बड़ी मुसीबत टूट पड़ी है और वहीं मुसीबत वॉलीवूड के दबंग खान यानि सलमान खान पर भी आयी है जिससे दोनों के रातों की नींद उड़ गई है और पुरे इंडस्ट्री में सिर्फ इन्ही के चर्चे हो रहे है, हर जगह यही बाते हो रही है..

सलमान खान की उड़ चुकी है रातों की नींद, खा रहा है
आमिर खान के बाद अब सलमान खान की उड़ चुकी है रातों की नींद, सामने आयी ये बड़ी खबर..वॉलीवूड इंडस्ट्री के दो मशहूर एक्टर सलमान खान और आमिर खान इन दोनों पर बहुत बड़ी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, इस खबर को लेकर सलमान खान सोशल मीडिया पर चर्चे में बने हुए है, इस कारण से इनकी रातों की नींदे उड़ गई है..
सलमान खान को अंदर ही अंदर इस चीज का खौफ..
वॉलीवूड की दुनिया में सलमान खान की एक अलग तरह की पहचान है, आज के समय में इनके फैन्स फॉलोइंग काफी ज्यादा है,लेकिन इस बार सलमान खान को एक ऐसी बात सामने आयी है जिसे जान कर आप शॉक्ड हो जायेंगे, सलमान खान को अंदर ही अंदर एक चीज का डर उन्हें खा रहा है, सलमान खान की आने वाली नई फिल्म टाइगर -3 को भी आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरह बायकॉट करने की बात की जा रही है लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट का काफी प्रभाव पड़ा है जिसके कारण यह फिल्म को फ्लॉफ़ ही मानी जा रही है और अब यह खबर आ रही है की सलमान खान की फिल्म भी बंद कराने की कोशिस की जा रही है यही मुसीबत है जो आमिर खान और सलमान खान दोनों को सता रही है..