एक बेकाबू ट्रक ने छात्रा को कुचल कर बुरी तरह घायल कर दिया
शेखपुरा न्यूज़। शनिवार को जिले के शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग स्थित यात्री बस पड़ाव के निकट एक बेकाबू ट्रक ने छात्रा को कुचल कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर तेज रफ्तार में बचने के ख्याल से लेकर भागने लगा। रहा एक ट्रक उस समय जानलेवा हो गया। जब वह कुचलकर छात्रा को तेज रफ्तार में भागने लगा। भागने के क्रम में पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ भी लिया। उसके चालक और सह चालक को ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घायल छात्रा को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा छात्रा का इलाज किया जा रहा है।

घायल लगभग 14 वर्षीय छात्रा की पहचान एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के रूप में किया गया है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद साइकिल से छात्रा अपने घर जा रही थी। घायल छात्रा की पहचान सीमावर्ती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव निवासी मोहम्मद जफर उद्दीन अंसारी की पुत्री एरम शाहीन के रूप में की गई है। छात्रा साइकिल से अपना घर वापस लौट रही थी।तभी ट्रक के ठोकर से छात्रा सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई । इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा। लोगों के द्वारा शोर मचाया गया । तभी श्री कृष्ण चौक पर तेज रफ्तार ट्रक श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा को भी ठोकर मारते मारते बचा और प्रतिमा क्षतिग्रस्त होते-होते बच गई। उधर, मौके पर ही पुलिस 112 गाड़ी मौजूद थी । जिसने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक और सह चालक को भी पकड़ लिया। घायल छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।
Source:शेखपुरा की हलचल