Bihar topper Sheikhpura: इस्लामिया उच्च विद्यालय के रूमान अशरफ बिहार टॉपर के साथ -साथ कइयों ने टॉपर में जगह बनाई
शेखपुरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा परिणाम में इस्लामिया उच्च विद्यालय के रूमान अशरफ ने जहां बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया ।।वही उसके दो और साथी भी टॉप 10 में स्थान बनाने में सफलता पाई। शंकर कुमार गुप्ता के पुत्र प्रवीण कुमार और धर्मेंद्र कुमार के पुत्र शुभम कुमार ने 476 476 अंक लाकर टॉप टेन में शामिल हुए। छठा से दसवां स्थान तक कुल 69 विद्यार्थियों ने स्थान पाने में सफलता पाई।

टॉप फाइव में राज्य के कुल 21 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल है। उसी प्रकार उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसैनाबाद के प्रतिभावान छात्र रौशन कुमार ने 478 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में और ऊपर स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की। राज्य रैंकिंग में इसका स्थान 28 वां है। जबकि प्रवीण और शुभम का स्थान करमसर 58 और 59 है। मैट्रिक परीक्षा का परिणाम सामने आते ही जिले में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। इस बार जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पत्रकार नीतीश कुमार के पुत्र हर्षित राज ने 4 55 अंक प्राप्त कर 90% के साथ सफलता पाई। उसी प्रकार सब्जी विक्रेता बरबीघा के पटेल नगर निवासी राजेश राम की पुत्री शबनम कुमारी ने 442 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से 80% अंक लाने में सफल रहे।