एक सारी बीघा गांव के समीप खड़े ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत एक की हालत गंभीर

शेखपुरा सिकंदरा मक सड़क मार्ग के एक सारी गांव के समीप खड़े ट्रक में एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि तीनों युवक बंगाल से शेखपुरा आ रहे थे इसी दौरान एक सारी बीघा के समीप खड़े ट्रक ने ठोकर मार दिया जिसमें समीर कुमार एवं कृष कुमार की मौके पर मौत हो जबकि विक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज