बीएसएससी की परीक्षा दूसरे दिन 6 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

शेखपुरा। शनिवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार, पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दूसरे दिन जिला के 06 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, तरीके से सम्पन्न हुआ। उक्त परीक्षा के प्रथम पाली में डी॰एम॰ प्लस टू उच्च विद्यालय में कुल 400 परीक्षार्थियों में से 266 उपस्थित हुये एवं 134 अनुपस्थित रहें, मुरलीधर मुरारिका में 300 परीक्षार्थियों में से 195 उपस्थित हुये एवं 105 अनुपस्थित रहें।

BSSC exam
परीक्षा से 34 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

संजय गॉधी स्मारक महिला महाविद्यालय में कुल 500 में से 307 उपस्थित हुये एवं 193 अनुपस्थित रहें। रामाधीन कॉलेज शेखपुरा में 600 परीक्षार्थियों में से 380 उपस्थित रहें एवं 220 अनुपस्थित रहें। ऊषा पब्लिक स्कूल में कुल 500 परीक्षार्थी में से 314 उपस्थित हुये एवं 186 अनुपस्थित रहें। संस्कार पब्लिक स्कूल में कुल 400 परीक्षार्थी में से 252 उपस्थित हुये एवं 148 अनुपस्थित रहें। इस प्रकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा 2022 का सफल समापन किया गया।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स