कॉल गर्ल सप्लायर ने पुलिस अधिकारियों के खोले राज, कहा रात गुजारने के बाद DSP नहीं देते थे पैसा

बदलती दुनिया में आजकल कारनामे भी बहुत बदले बदले से दिख रहे है,और उसी तरह की एक हरकत बिहार के मधेपुरा से आ रही है , जहां एक DSP के मोबाइल चोरी के इलज़ाम में गिरफ्तार हुई कॉल गर्ल सपलायर ने उल्टा DSP पे इलज़ाम लगाया है, की वो DSP को वो लड़की लाके देते थे, मगर उसके बदले पैसे नहीं मिलते थे, आइये जानते है क्या है पूरी न्यूज़,

call girl revealed the secrets of police officers
कॉल गर्ल सप्लायर ने पुलिस अधिकारियों के खोले राज

दरअसल मधेपुरा में DSP के द्वारा एक कॉल गर्ल के सप्लायर की गिरफ्तारी की जिसमे उसपे आरोप था की उसने DSP अमरकांत चौबे की मोबाइल चोरी की है पर उस सख्स ने उल्टा पुलिस प्रशासन पर इलज़ाम लगाया है, की पुलिस अधिकारी लड़की के साथ रात गुजारने के बाद पैसा नहीं देते थे. पैसा मांगने पर मारपीट करते थे. वे जेल भेजने की भी धमकी दिया करते थे.ऐसा में वहां के DIG शिवदीप लादे ने मामले की जांच का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर सौंपने का निर्देश भी उन्होंने दिया है. इधर इतना सब होने के बाद DSP अमरकांत चौबे छुट्टी पर चले गए है,

कॉल गर्ल सप्लायर ने कबुल किया है की वह सिर्फ पुलिस को ही नहीं बल्कि पुरे सहरसा और मधेपुराको गर्ल सप्लाय करते थे, और जब वो पुलिस वाले को सप्लाय करते थे तो पुलिस वाले घंटा के हिसाब से 300 और चार घंटा का 500 देते थे और मुझे 200 अलग से दिया जाता था. पर इधर कुछ दिनों से वो पैसे देने से मना कर रहे थे और मांगने पर मार पिट करते थे, और जेल भेजने की धमकी देते थे,

इधर वो जिस लड़की को DSP के पास भेजती थी, वो उससे बार बार पैसे मांगती थी, इसलिए उसने लड़की को DSP के पास भेज दिया और उसका मोबाइल गायब करवा दिया. लड़की ने DSP के साथ समय गुजारने के बाद उसके तकिये के निचे रखे मोबाइल को चुरा कर भाग गयी पर वो जो मोबाइल लेके भागी थी, वह DSP का था, उसके छुट्टी पे रहने के कारण वह फ़ोन DSP के पास था, इधर फ़ोन चोरी करने के बाद फ़ोन बंद कर दिया गया , DIG ने जब उस नंबर पे कॉल लगाया तो फ़ोन ना मिलने के कारण उन्होंने फ़ोन को ट्रेस करवाया जब फ़ोन ट्रेस हो गया तो पूरा मामला सामने आया DIG ने इस मामले को 36 घंटे के अंदर रफा दफा करने को कहा

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज