निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

SHEIKHPURA : निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान को एससी एसटी कर्मचारी संघ के द्वारा समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समाहरणालय के सामने निजी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार का स्वागत भी किया गया।

विदाई -सह -सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जिसकी अध्यक्षता संघ के सदस्य ललन कुमार ने किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल के गुणगान किया। साथ ही उन्हें उपहारस्वरूप बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर देकर भावभीनी विदाई दी

।मौके पर कृषि निरीक्षक विनोद रविदास, पशुपालन विभाग के डॉ संतोष कुमार, मध्य विद्यालय वाजितपुर के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चरित्र दास सहित एससी एसटी कर्मचारी संघ के सदस्य के द्वारा किया गया। एससी एसटी कर्मचारी संघ के सदस्य ललन कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, मंटू कुमार, जयचंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार पप्पू, सुनिल कुमार, मिथलेश पासवान व अन्य भी मौजूद थे।

source:sheikhpura mail

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स