Chachaji Ka Video : जवान लड़की से हुई शादी तो खुशी नहीं छिपा पाए चाचाजी, बैठ कर मुस्कुराने लगे
कई बार ऐसा देखा गया है कि एक युवती की जबरन एक अधेड़ उम्र के आदमी से शादी कर दी जाती है। इनकी जोड़ी को देखने के लिए हर कोई मदहोश हो जाता है. फिलहाल ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग चाचा की शादी एक छोटी लड़की से हो जाती है। शादी से लड़की खुश तो नई आरही है पर चाचाजी की खुशी इस दौरान छुपी नहीं है। पोस्ट होते ही ये वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी से हुई हैप्पी अंकल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के बाद चाचाजी अपनी दुल्हन के साथ मेहमानों का अभिवादन कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान उनका खुशनुमा चेहरा बार-बार नजर आ रहा है. लड़की चुपचाप बैठी है और उसके हाव-भाव से पता चलता है कि वह इस शादी से खुश नहीं है। लेकिन बुढ़िया आंटी बेहद खुश नजर आ रही हैं।
जोड़ी देख सह गए लोग
नेटिज़न्स भी एक युवा लड़की को एक बुजुर्ग चाचा से शादी करते देखने के लिए सहमत हुए हैं। वह लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक इस नजारे को लाखों बार देखा जा चुका है। इसे psycho_biihari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Source : The bharatnama