डीएम सावन कुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान हेतु व्यवस्था
शेखपुरा न्यूज़
। जिले के चार नगर निकायों शेखपुरा,बरबीघा , शेखोपुरसराय एवं चेवाड़ा में 18 दिसंबर को 07.00 बजे पूर्वा॰ से 5.00 बजे अप॰ तक चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा। इस बाबत डीएम सावन कुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान हेतु विधि व्यवस्था संद्यारित करने एवं संवादों के त्वरित सम्प्रेषण हेतु जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नगर निकायों अनुमंडल एवं जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है।

जिलास्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष (06341-223333) के लिए प्रभारी पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी (8210650337), अनुमंडल नियंत्रण कक्ष (06341-224004) प्रभारी पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी मो॰-7715864756, नगर परिषद् शेखपुरा का नियंत्रण कक्ष (06341-223234) प्रभारी पदाधिकारी रंजन कुमार यादब सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा मो॰-7004696005, नगर परिषद् बरबीघा का नियंत्रण कक्ष (06341-236053) प्रभारी पदाधिकारी रविशंकर सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा मो॰-9334955060, नगर पंचायत शेखोपुरसराय का नियंत्रण कक्ष 7488633514 प्रभारी पदाधिकारी रंजन कुमार मेहरा डी॰पी॰आर॰सी॰ मो॰-6206804084 एवं नगर पंचायत चेवाड़ा नियंत्रण कक्ष (9386583193) प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा मो॰-7541859066 को प्रतिनियुक्त करते हुए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में नगर परिषद् शेखपुरा एवं नवगठित नगर पंचायत चेवाड़ा के लिए उप विकास आयुक्त का मो॰-9431818372 एवं नगर परिषद् बरबीघा एवं नवगठित नगर पंचायत शेखोपुरसराय के लिए अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो॰-9431240199 है।नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में जिलान्तर्गत चारों नगर निकाय को 13 जोन शेखपुरा-04, बरबीघा-04, चेवाड़ा-02 एवं शेखोपुरसराय में 03 जोन बनाया गया है। जिसमें जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी जोनल दंडाधिकारी शनिवार को अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान कर्मियों के पहुँचने की सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। मतदान तिथि को 06.00 बजें प्रातः से ही उपस्थित रहने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निदेश दिया गया है। जोनल दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहेंगे एवं मतदान के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण त्वरित गति से करेंगे। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर दंडाधिकारी/मतदान दल/मतपेटिका संग्रह दंल/मतदान की तिथि के पूर्व ही ससमय अपने स्थान पहॅुचेंगे। सेक्टर दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कुल 29 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। मतदान के दिन आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा हेतु सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा को जिला नियंत्रण कक्ष एवं नगर निकाय स्तरीय गठित नियंत्रण कक्ष में दो-दो एम्बुलेंस तैयार करेंगे। अग्निशामन पदाधिकारी शेखपुरा को वाहनों के उपलब्धता के आधार पर जिला अनुमंडल एवं नगर निकाय में स्थित नियंत्रण कक्ष में अग्निशामन वाहन को तैयार रखना अनिवार्य है। परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र शेखपुरा को एक अश्रुगैस दस्ता एवं एक ब्रजवाहन की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में तैयार रखेंगे साथ ही एक-एक अश्रुगैस दस्ता अनुमंडल एवं नगर निकाय स्तरीय नियंत्रण कक्ष में तैयार रखेंगे।
Source:शेखपुरा की हलचल