शेखपुरा में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्योहार, विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन मुस्तेद
शेखपुरा शहर में बड़े ही धूमधाम से सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज बुधवार को शहर के सभी ईदगाह और मस्जिदों को खूबसूरत तरीके से सजाया संवारा गया है।
सुबह सही बाजार में रौनक देखी जा रही है वहीं सबसे पहले लोग अपने नजदीकी मस्जिद ईदगाह पहुंचे जहां सामूहिक नमाज पढ़ लिया और फिर गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाईयां और मुबारकबाद दिया।
इस दौरान नवाज अदायगी के बाद ईद की दुआ मांगी गई जिसमें लोगों ने अमन व सलामती की दुआ मांगी साथ ही हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाई चारे का दुआ मांगी. शहर में शांतिपूर्ण ईद का पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।