पटना में पहली बार हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने पहुंचा दूल्हा बीच शहर उतरा चौपर,देखने के लिए जुटी भारी भीड़..
शादी विवाह में अक्सर ऐसे मौके देखे जाते है जो की बहुत ही इंट्रेस्टिंग होती है, ऐसा ही एक न्यूज़ पटना से आ रही है, जहां के एक दूल्हे ने अपने दुल्हन की विदाई हेलीकाप्टर से करवाई है, जिसमे लड़के ने अपने घर में दुल्हन की एंट्री हेलीकॉप्टर से करवाई है और उसको देखने के लिए अगल बगल के गावो से काफी भीड़ जुट गई उस शादी को देखने को , आइये जानते है, क्या है, पूरी न्यूज़,यह घटना पटना के फूलवारी शरीफ एरिया की है जहां दूल्हे यानि प्रभात ने अपने बाप के सपने को सच करने के लिए, दुल्हन की विदाई हेलीकाप्टर से करवाई. पेशे से डॉक्टर प्रभात ने यह अपने स्वर्गवासी पिता के लिए किया, अक्सर उनके पिता कहा करते थे, की बेटा तुम अपनी शादी में बारात हेलीकॉप्टर लेके जाना, और अपने पिता के बातों को पूरा करते हुए कहा की, आज पिताजी जिन्दा रहते तो उनके दिल को बहुत सुकून मिलता, ऐसे में प्रभात के दिल में उस बात के लिए एक दुःख सा रह गया

आपको बता दे की डॉक्टर प्रभात ने अपनी शादी में वधु को घर लाने के लिए लगभग 20 लाख में हेलीकॉप्टर बुक किया जोकि 10 किलोमीटर की दुरी तय करने के लिए किया इसके पश्चात प्रभात ने अपनी माँ और पत्नी को हेलीकाप्टर पर बैठाया और घर के लिए रवाना हो गए जब हेलीकाप्टर वहां लैंड हो रहा था, अगल बगल और दूर दराज के काफी लोग उस अनोखी शादी को देखने के किये इक्कठे हो गए, आपको बता दे की कि डॉ प्रभात कुमार पटना के एक निजी नर्सिंग होम में पदस्थापित हैं।
उनके पिता ने उन्हें यह आशीर्वाद दिया था कि वे अपनी शादी हेलीकॉप्टर से जाकर रचनाएं और अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराया और अपने बाप के दिए हुए आशीर्वाद को पूरा किया, शुक्रवार को प्रभात अपने घर फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके लिए वहां एक खेत में हेलीपैड बनाई गई थी।तथा इसकी सुरक्षा के लिए फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस घंटो हेलीपैड पर इंतजार करती रही।और वहा हेलीकॉटर उतरने पर पुलिस ने सुरक्षा पूर्वक उनको हेलीकॉप्टर से उतारा और घर पंहुचा दिया