Government Scheme : शादीशुदा महिलाओं की आई मौज, मिलेंगे पूरे 6000 रुपये, सरकार ने किया ऐलान..

भारत सरकार द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिए हमेशा कुछ न कुछ कदम उठाये जाते रहते है, जिससे महिलाओ की जिंदगी थोड़ी सी आसान लगने लगती है, चाहे वो पढाई के क्षेत्र में हो चाहे और कोई दूसरा क्षेत्र.ऐसे ही केंद्र सरकार द्वारा भारत महिला उथान के लिए एक और स्कीम लायी गयी है, जिसके अंतर्गत शादी शुदा महिलाओ को मिलेगी 6000 रूपए आइये देखते है, क्या है, पूरी स्कीम

Government Scheme
शादीशुदा महिलाओं की आई मौज

केंद्र सरकार द्वारा चलाये गए इस स्कीम नाम मातृत्व वंदना योजना, इस योजना के अंतर्गत उन सभी महिलाओ को लाभ मिलता है, जो गर्भवती है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के पीछे सरकार का यह मकसद होता है, की देशभर में जो बच्चे पैदा हो रहे है, वो पैसो की अभाव के वजह से कुपोषित न हो, तथा उन्हें किसी भी प्रकार का कोई रोग नहीं हो. आएये जानते है इस स्कीम की खासियत क्या है,

इस स्कीम के अंतर्गत वैसी गर्भवती महिलाये जो कम से कम 19 साल की हो, इस स्कीम की आवेदन आप ऑफलाइन ही कर सकते है, इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को शरू की गयी थी, इस स्कीम के अंतर्गत जो 6000 रूपए दिए जाते है वो एक बार नहीं दिए जाते है, बल्कि 3 किश्तो में दिए जाते है, पहले किश्त में 1000 दूसरे किश्त में 2000 तीसरे किश्त में 2000 और 1000 बच्चे के जन्म के वक़्त अस्पताल में दिया जाता है,

आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा दी गयी यह राशि सीधा गर्भवती महिलाओ के खाते में ट्रांसफर किया जाता है, और इन सभी प्रक्रिया में मतलब पैसो उठाने में आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर संपर्क कर सकते है, जिसके थ्रू आपकी समस्या का समाधान किया जाता है,

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज