Haryanvi Dancer : गदर मचा रहा है Muskan Baby का ये डांस, क्या आपने देखा ?
मुस्कान बेबी हरियाणा की जानी-मानी डांसर है जो अपनी अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लेती है. मुस्कान बेबी में भी जब स्टेज पर अपने लटके-झटके दिखाती हैं तो उनको देखने वालों का दिल मचल जाता है. बूढ़ा हो या जवान कोई भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाता है. ऐसे में इनका एक डांस वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने ठुमको से लोगों को बेचैन कर दिया है.

यह गाना पूरे यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. डांसर मुस्कान बेबी स्टेज पर हरियाणवी गाने ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। फैंस उनके इस वीडियो को देख खुशी से झूम उठे हैं। मुस्कान बेबी ने जब ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे’ गाने पर भारी भीड़ के सामने जोरदार ठुमके लगाए और कमर मटकाई तो देखने वाले देखते रह गए। मुस्कान बेबी के इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक आ चुके हैं. मुस्कान बेबी का यह वीडियो देहाती ठुमका नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
इस वीडियो में उन्होंने सलवार सूट पहनकर मस्त मस्त डांस मूव्स किए हैं। मुस्कान बेबी सूट में काफी ज्यादा सुंदर लगती है। ग्रीन कलर के सूट में मुस्कान बेबी खूब अच्छी लग रही है।
मुस्कान बेबी का यह डांस सब को खूब भा रहा है. उनका अंदाज लोगों को भूल नहीं रहा है अब तक इस वीडियो पर एक लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और साथ ही 500 लोगों ने इसको शेयर भी किया है. हजारों लोगों ने इस को लाइक भी किया है और फैंस ने खूब बढ़ बढ़ कर इस पर कमेंट भी किए हैं.
Source : The bharatnama