गिरीहिंडा चौक पर चक्कर खाकर गिर है होमगार्ड के जवान, सदर अस्पताल में किया गया
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरीहिंडा चौक पर अत्यधिक गर्मी रहने के कारण चक्कर खाकर बेहोश हो गया जिन्हें आनन-फानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी देते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी शेखपुरा के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की होमगार्ड के जवान अरुण कुमार सिंह ड्यूटी के लिए बिजली ऑफिस शेखपुरा आ रहे थे। धूप तेज रहने के कारण चक्कर खाकर गिरीहिंडा चौक पर बेहोश हो गए।

जिन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया उनका इलाज चल रहा है।