फलेरिया से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में शुभारंभ

शेखपुरा न्यूज़ : सदर अस्पताल शेखपुरा में फलेरिया से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के द्वारा विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया I मौके पर अशोक कुमार सिंह जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया के फलेरिया से ग्रसित लोगों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में इंतजार करने की ज्यादा जरूरत नहीं होगी I

फलेरिया से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में शुभारंभ
फलेरिया के लिए का शुभारंभ

फलेरिया दिल्ली में सिर्फ अलएरिया से ग्रसित लोगों का उपचार एवं दवा दिया जाएगा फलेरिया से होने पर जो मुख्य लक्षण है शरीर में खुजली ज्यादा वदिनों तक बुखार इससे संबंधित लक्षण दिखने पर लोग इस क्लिनिक में इलाज करा सकते हैं एवं पुष्टि होने पर आवश्यक दवा दिया जाएगा साथ ही जिले में कुल 668 फलेरिया से ग्रसित व्यक्ति की सूची उपलब्ध है जिसे आवश्यकतानुसार इलाज किया जा रहा है I फलेरिया से ग्रसित ज्यादा दिन होने पर पैरों में सूजन जिसे हाथीपांव कहा जाता है हाइड्रोसील सूजन हाथ में सूजन इत्यादि लक्षण दिखाई पड़ते हैं हाइड्रोसील चिन्हित मरीजों को शेखपुरा सदर अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा I

नवंबर माह में मलेरिया उन्मूलन हेतु IDA कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा जिसमें DEC ALBENDAZOLE एवं IVERMATIN दवा का वितरण आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर किया जाएगा I सभी से अनुरोध होगा कि आशा कार्यकर्ता एवं सेविका के द्वारा द्वारा दी जाने वाली दवा को जरूर खाएं और भविष्य में फलेरिया होने से बचे मौके पर VBCDO श्याम सुंदर कुमार केयर के जिला प्रतिनिधि एवं अभिषेक कुमार इत्यादि समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे I

Source: Sheikhpura News

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स