मेहुस में होने जा रहा कबड्डी महामुकाबला, इस बार The Sheikhpura Media कर रहे है इस लीग का आयोजन..
The Sheikhpura Media ने मां “माहेश्वरी प्रो कबड्डी लीग” का आयोजन किया है. जिसमें आसपास के क्षेत्र के कबड्डी प्रेमियों इस भव्य आयोजन में भाग ले सके। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम खेल सकती है। इसके आयोजक “द शेखपुरा मीडिया” ने सभी चीज़ों का भव्य आयोजन किया है।

आयोजक द्वारा प्रो कबड्डी लीग की घोषणा कर दी गई है।जिले में अधिक से अधिक टीम भाग ले।लोग खेल खुद मे भागीदारी ले इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा हैं।
जिस टीम को भाग लेना है, उनको 201 रूपया देके अपनी टीम के नाम को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस लीग कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस लीग मे कोई भी उम्र के लोग खुल के कबड्डी टीम मे हिस्सा ले सकते है।
- आयोजक के द्वारा तय किया गया नियमाबली
- मैच के दौरान कुछ भी होता है तो रेफरी का मान्य सर्वमान्य होगा
- सभी मैच कबड्डी के नियम से खेला जाएगा
- कोई भी खिलाडी खेल मे हिस्सा ले सकता है, वजन से कुछ भी लेना देना नहीं है
- हर टीम के सभी प्लेयर्स को टीम जेर्सी मे आना होगा
अब यह भी जान ले कि कब से शुरू हो रहा है यह लीग
इस टूर्नामेंट की शुभ शुरुआत 15/12/2022 से हो रही है कृपया तब तक अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवा ले स्थल है मेहुस – शेखपुरा।
यह भी जान ले जो भी इस लीग मे विजेता होगा उसको 11000 रूपया साथ में कप का उपहार मिलेगा साथ ही उप विजेता टीम को 5100 रुपियो का उपहार मिलेगा।