राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद माननीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मेहूस गांव होते हुए पाली गाँव जाने के क्रम में मेहुस गांव कॉलेज के निकट जदयू के पूर्व विधायक वर्तमान अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सोनी जी के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को माला पहनाकर बुके देकर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पहुंच कर नारे भी लगाए. नीतीश कुमार जिंदाबाद. ललन सिंह जिंदाबाद. रणधीर कुमार सोनी जिंदाबाद.

इस अवसर पर जयराम सिंह अलोक मुखिया .निवास सिंह. जिला परिषद सदस्य ललन जी साकेत सिंह अनिल सिंह माफो मुखिया.नरसिंह महतो. समशाद भाई. राहुल कुमार विनय महतो. बिनोद यादव.शम्भू यादव. नेता जी. प्रमोद चंद्रवंशी गोपाल जी एवं और अन्य लोग भी मौजूद रहे

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स