गुप्त सूचना के आधार पर हंसापुर मोड़ के समीप 216 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, दो वाहन को भी किया जप्त
करंडे थाना पुलिस ने शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग पर हंसापुर मोड़ के पास 216 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग से शराब तस्कर विदेशी शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं।
सूचना मिलते ही करंडे थाना पुलिस सक्रिय हो गई तथा हंसापुर मोड़ के पास शराब तस्कर का इंतजार करने लगी, तभी उधर से एक स्कूटी सवार और एक टेंपो चालक गुजर रहा था पुलिस को देखते हैं स्कूटी सवार स्कूटी को छोड़ कर भागने में सफल रहा जबकि टेंपो और उसके चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।


तलाशी के दौरान टैंपू से पुलिस ने 216 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिग्नेचर 180 एम एल का 44 बोतल, ब्लू का 180 एम एल का 90 बोतल, मैकडॉवेल का 375 एम एल का 82 बोतल शराब पुलिस ने टेंपो से बरामद की ।
मौके से पुलिस ने टेंपो चालक हलसी थाना क्षेत्र के घोंगसा गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।