30 जून को शेखोपुरसराय में आयोजित होगा जन सुनवाई
जन सुनवाई कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न
शेखपुरा। सोमवार को शेखोपुरसराय प्रखंड में आगामी 30 जून को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई की सफलता हेतु जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय, शेखपुरा के मंथन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी, सामाजिक अंकेक्षण-सह-निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰ द्वारा की गई। इसमें विभिन्न जिलो से आये जिला संसाधन सेवी/युवा पेशेवर के साथ बैठक की गई।
प्रखंड में सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का अंकेक्षण किया जायेगा। इसके लिए पंचायत में पूर्व में किये गये अंकेक्षण के अनुपालन एवं आगंतुक जिला संसाधन सेवी द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आधार पर ज्यूरी के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया जाना है। ज्यूरी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कराया गया। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शेखपुरा कविता देवी, अध्यक्ष, नारी शक्ति , संकुल संघ, शेखोपुरसराय अजीत कुमार सिन्हा, टैगोर सा॰ व कला संस्थान शेखपुरा आदि ज्यूरी सदस्य है।

जिनके द्वारा 30 जून को आयोजित प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई (शेखोपुरसराय) कार्यक्रम में निर्णय लिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि बिहार में प्रथम वार प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के योजना की शुरुआत शेखपुरा जिला से हो रही है। इसकी जानकारी जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी ने दी।
source:शेखपुरा की हलचल