बिग बॉस 16 से बाहर होंगे शालीन भनोट! घरवालों ने बनाया निशाना
सलमान खान का धमाकेदार शो बिग बॉस 16 आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है. इस शो के सभी कंटेस्टेंट अपना रुतबा जमाये रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में सलमान खान ने उस कंटेस्टेंट का नाम बताने को कहा जिससे वह सब घर से बाहर करना चाहते हैं. ऐसे में सभी ने शालीन भनोट का नाम लिया. सभी कंटेस्टेंट शालीन को आड़े हाथ लेते हैं. कलर्स टीवी का धमाकेदार जो इस सप्ताह भी खूब धमाल मचा रहा है. रोजाना कंटेस्टेंट गेम को लेकर लड़ाई लड़ते रहते हैं लेकिन इस वीकेंड का वार पर दर्शकों को सलमान खान का बार भी देखने को मिलता है.

हाल ही में बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले शालीन भनोट को टारगेट करते हैं और उन्हें घर से बाहर करने की मांग करते हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान ने कंटेस्टेंट से कहा कि उस शख्स का स्टीकर फुटबॉल पर चिपकाए जिसे वह घर से बेघर करना चाहते हैं और फुटबॉल को जोरदार लात मारें। ऐसे में घर के चार सदस्यों का निशाना कोई और नहीं बल्कि खुद शालीन भनोट रहे।बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स में से सबसे पहले अर्चना गौतम ने शालीन भनोट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “यहां सब अलग-अलग अपनी गेम खेल रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि शालीन भनोट इस ट्रॉफी के लायक भी हैं।”
वहीं निमृत कौर आहलुवालिया ने शालीन भनोट पर निशाना साधते हुए कहा, “हम सभी आपा खो देते हैं। लेकिन शालीन गुस्से में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो शायद मेरी नजर में मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया था।” वहीं एमसी स्टैन ने भी शालीन भनोट का स्टीकर फुटबॉल पर लगाकर उस लात मारी। इतना ही नहीं, अंकित ने भी शालीन पर तंज कसते हुए कहा, “मैं उन्हें घर से बाहर करना चाहता हूं। वो कहते थे कि मैं टीना के पीछे छुपकर खेल रहा हूं, लेकिन असल में वो टीना के पीछे छुपकर खेल रहे हैं।