सांसद में निर्वाचित हुए शंभू शरण पटेल का तीन मुहानी के समीप किया गया भव्य स्वागत

राज्यसभा

राज्यसभा सांसद में निर्वाचित हुए शंभू शरण पटेल का तीन मुहानी के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही शंभू शरण पटेल शेखपुरा तीन मोहनी मोड़ के पास पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया और जमकर नारे लगाए।

इस बाबत उन्होंने कहां में शेखपुरा जिले का निवासी हूं और जिले के एक ओदा स्थान तक पहुंच जाऊंगा एवं जो हमारे श्री बाबू जी ने सपना देखे थे उनका सपना साकार करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के विकास को लेकर हर संभव उनका प्रयास रहेगा ताकि हमारा जिला भी पूरी तरह से विकसित हो सके I

सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों तक पहुंचे इसके साथ ही सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के हर एक व्यक्ति तक हो सके जिससे जिले वासियों को बेहतर लाभ प्रदान हो सके।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज