शेखपुरा कलेक्टर जी की फेक व्हाट्सएप्प बना कर मांग रहे घुस, हो जाए सावधान

समाहरणालय, शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति 383 दिनांक 13.08.2022

Sheikhpura DM
शेखपुरा कलेक्टर जी की फेक व्हाट्सएप्प बना कर मांग रहे घुस

आज दिनांक 13.08.2022 को जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियेां जैसे अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सोनी कुमारी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा, जिला खनन पदाधिकारी शेखपुरा, जिला मद्य निषेध पदाधिकारी शेखपुरा एवं अन्य पदाधिकारियो को मो॰ संख्या-9664781209 नम्बर से लगातार वाट्सएैप मैसेज भेजा जा रहा है। जिसमें जिला पदाधिकारी शेखपुरा के नाम पर अवैध राशि की माँग की जा रही है।

उक्त नम्बर रिलाइंस कम्पनी का है एवं जांचोपरांत पता चला कि यह नम्बर प्रेमजी भाई हरजी भाई के नाम से आवंटित है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट निदेश दिया जाता है कि इस नम्बर से सतर्क रहने की आवश्यकता है जिला प्रशासन द्वारा ऐसे नम्बरों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है एवं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शेखपुरा थाना को संबंधित संदिग्ध व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स