Sheikhpura news: अंचलों के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति की डीएम ने की समीक्षा बैठक

शेखपुरा। मंगलवार को जिला बंदोबस्त कार्यालय अंतर्गत बरबीघा-01 एवं घाटकुसुम्भा 01 और 02 अंचल के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति की जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा समीक्षा बैठक श्रीकृष्ण सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम घाटकुसुम्भा शिविर संख्या-01 में कुल 12 मौजा में 08 अमीन एवं 02 कानूनगों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। 09 मौजा में खानापूरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 07 मौजा का प्रपत्र-06 में इंट्री का कार्य कर लिया गया है। 07 का एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है जबकि 06 का प्रारूप का प्रकाशन कर लिया गया है।

Sheikhpura news: अंचलों के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति की डीएम ने की समीक्षा बैठक
अंचलों के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति की डीएम ने की समीक्षा

घाटकुसुम्भा शिविर संख्या-02 में 12 मौजा में 07 अमीन और 01 कानूनगों कार्य कर रहें है। 11 मौजा का खानापूरी, 10 मौजे का प्रपत्र-06 में इंट्री कर एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है। जबकि 07 का प्रारूप प्रकाशन करा लिया गया है।बरबीघा शिविर संख्या-01 में 19 मौजा में 09 अमीन एवं 02 कानूनगों कार्यरत है। 16 मौजा का खानापूरी, 12 मौजा का प्रपत्र-06 में इंट्री एवं 10 मौजा का एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है। 09 का प्रारूप का प्रकाशन कर लिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया है कि जिस मौजा में विशेष सर्वे का कार्य की गति धीमी है वो तेजी लायें। उन्होंने ससमय में अपना कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया। किसी भी स्तर पर कार्यों में सिथिलता बरती जायेगी तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी , सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, शिविर प्रभारी बरबीघा/घाटकुसुम्भा, कानूनगो, अमीन एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स