शेखपुरा की मशहूर जिलाधिकारी इनायत खान का हुआ तबादला, अब सावन सिंह होगे नवनिर्वाचित डीएम

शेखपुरा: शेखपुरा के नव नियुक्त जिलाधिकारी के पद पर सावन कुमार का अभिनंदन किया गया। रविवार के शाम अभिनंदन के साथ विदाई समारोह का आयोजन सर्किट हाउस में हुआ। इसमे जिले के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

नए जिलाधिकारी सावन कुमार को फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया, साथ ही अन्य अधिकारियों ने उनका आदर सहित स्वागत करा.

वहीँ शेखपुरा की अपने कार्य से मशहूर हुयी जिलाधिकारी इनायत खान की जमकर तारीफ की गई, अधिकारियों ने इनकी शालीनता और कार्यकुशलता पर बातें की। एसडीएम सत्य प्रकाश वर्मा ने बोला 3 साल से अधिक इन्होंने अपने कार्यकाल में तनाव रहित वातावरण में पूरी टीम के साथ जुड़कर कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप बेहद ही बेहतर आए और जिले ने अनेकों क्षेत्रों में कई उपलब्धि प्राप्त की.

कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने इनायत खान के उनके कार्य बारे में बात की, कार्यक्रम में कहते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने उनके काम के तरीके की तारीफ की और कहा- उनका हर सहयोग पुलिस टीम को मिलता रहा है, न्याय से जुड़ी सभी समस्या को बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से हल किया

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स