Bihar के सभी वार्ड में मार्च तक लग जाएंगे सोलर लाइट, जानें पूरा प्लान..
बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो को विकास करने के ऊपर बराबर धयान दिया जा रहा हैं, और इसी के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बिहार के हर पंचायत के चार वार्ड में सोलर लाइट लगाने का फैसला लिया हैं, बिहार सरकार की ओर से 2023 के मार्च महीने तक राज्य में कुल 32000 वार्ड में लाइट लगाने का लक्ष्य हैं, जो की बिहार सरकार द्वारा उठाया गया एक अच्छा कदम हैं,

बताया जा रहा हैं की, जिस वार्ड में सोलर लगाने की प्रक्रिया किसी कारणवश से छूट जाएगी उसे अगले वित्त वर्ष पूरा किया जायेगा, इसलिए इस योजना पर बहुत जोर शोर से काम किया जा रहा हैं, दरअसल,मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गयी सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत हर गांव को सोलर लाइट से रोशन करना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.जिसे की सरकार हर हालत में पुरा करना चाहती हैं,
हाल ही का ट्वीट
बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, IAS; @EnergyBihar के प्रधान सचिव श्री @sanjeev_hans97, IAS; #SBPDCL के एमडी व ब्रेडा के निदेशक श्री @mahendrakr_ias, IAS; पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ @RanjitIAS शामिल हुए।
— Bihar State Power Holding Company Limited (@BiharEnergy) November 21, 2022
सभी जिलाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। pic.twitter.com/s4SwRX1k2R
ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग की बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पंचायत के गावों में हर चार वार्डों में सोलर लाइट लगाने का कार्य चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में पूरा कर लिया जाएगा। BSPHCL के प्रमुख सचिव संजीव हंस के अनुसार ब्रेडा ने बिहार में सोलर लाइट लगाने वाली कम्पनी का पहचान किया हैं, बिहार सरकार का टारगेट हैं, हर वार्ड में 10 सोलर लाइट देने का, और यदि आम सभा के द्वारा अनुशंसा की जाती हैं, तो 10 सोलर लाइट और बढ़ाई जा सकती हैं,
सूत्रों के हिसाब से हर खम्बे पर 20 वाट का सोलर बल्ब लगाया जायेगा, इसी सम्बन्ध में आज बिजली विभाग के अधिकारियो और पंचायती राज्य के अधिकारियो द्वारा अहम् बैठक की गयी, जिसमे बिजली विभाग के प्रमुख सचिव संजीव हंस तथा पंचायती राज्य के प्रमुख मिहिर कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल थे,