Bihar के सभी वार्ड में मार्च तक लग जाएंगे सोलर लाइट, जानें पूरा प्लान..

बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो को विकास करने के ऊपर बराबर धयान दिया जा रहा हैं, और इसी के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बिहार के हर पंचायत के चार वार्ड में सोलर लाइट लगाने का फैसला लिया हैं, बिहार सरकार की ओर से 2023 के मार्च महीने तक राज्य में कुल 32000 वार्ड में लाइट लगाने का लक्ष्य हैं, जो की बिहार सरकार द्वारा उठाया गया एक अच्छा कदम हैं,

Solar lights will be installed in Bihar by March
Bihar के सभी वार्ड में मार्च तक लग जाएंगे सोलर लाइट

बताया जा रहा हैं की, जिस वार्ड में सोलर लगाने की प्रक्रिया किसी कारणवश से छूट जाएगी उसे अगले वित्त वर्ष पूरा किया जायेगा, इसलिए इस योजना पर बहुत जोर शोर से काम किया जा रहा हैं, दरअसल,मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गयी सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत हर गांव को सोलर लाइट से रोशन करना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.जिसे की सरकार हर हालत में पुरा करना चाहती हैं,

हाल ही का ट्वीट

ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग की बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पंचायत के गावों में हर चार वार्डों में सोलर लाइट लगाने का कार्य चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में पूरा कर लिया जाएगा। BSPHCL के प्रमुख सचिव संजीव हंस के अनुसार ब्रेडा ने बिहार में सोलर लाइट लगाने वाली कम्पनी का पहचान किया हैं, बिहार सरकार का टारगेट हैं, हर वार्ड में 10 सोलर लाइट देने का, और यदि आम सभा के द्वारा अनुशंसा की जाती हैं, तो 10 सोलर लाइट और बढ़ाई जा सकती हैं,

सूत्रों के हिसाब से हर खम्बे पर 20 वाट का सोलर बल्ब लगाया जायेगा, इसी सम्बन्ध में आज बिजली विभाग के अधिकारियो और पंचायती राज्य के अधिकारियो द्वारा अहम् बैठक की गयी, जिसमे बिजली विभाग के प्रमुख सचिव संजीव हंस तथा पंचायती राज्य के प्रमुख मिहिर कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल थे,

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स