मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर का आयोजन
शेखपुरा न्यूज़। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा इंटर पास युवक-युवतियों को रोजगार की तलाश के लिए प्रति माह 1000 रूपया दिए जाने की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के कटारी पंचायत के एझी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निबंधन सह परामर्श केंद्र के रंजीत कुमार, नवीन कुमार चौधरी, सोनू कुमार, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। शिविर में 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कौशल युवा कार्यक्रम का सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ।

स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के भी आवेदन लिए गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर इस प्रकार के आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में किया जा रहा है। इसके पूर्व केंद्र पर आने वाले युवाओ को ही इसका लाभ मिल रहा था। अब केंद्र के काउंसलर को गावो में जाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें सभी बेरोजगार युवाओं को आगे आकर लाभ लेने के लिए आवेदन लेने के साथ-साथ जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। इसके पूर्व इस प्रकार के आयोजन केंद्र द्वारा हथियावा, औधे आदि पंचायत में किया जा चूका है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है।
Source:शेखपुरा की हलचल